राजस्थान : फिर पकड़ में आए आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले सटोरिये, मिला लाखों का हिसाब

By: Ankur Mon, 02 Nov 2020 1:49:17

राजस्थान : फिर पकड़ में आए आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले सटोरिये, मिला लाखों का हिसाब

आईपीएल की शुरुआत के बाद से ही लगातार पुलिस दबिश देकर सटोरियों की धरपकड़ कर रही हैं। अब पुलिस ने जयपुर झुंझुनूं बाइपास स्थित हाेटल में दो सटोरियों को गिरफ्तार किया हैं और एक लैपटाॅप, 7 माेबाइल व 3700 रुपए नगद बरामद किए हैं। इसी के साथ ही लाखों का हिसाब भी मिला हैं। सट्टा चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच चल रहे मैच पर खेला जा रहा था। माैके से वार्ड संख्या 30 दुर्गा काॅलाेनी निवासी सुनिल पुत्र रामेश्वर तथा नेछवा निवासी रामनिवास पुत्र भानाराम काे गिरफ्तार किया।

पुलिस ने इनके कब्जे से एक लैपटाॅप, 7 माेबाइल व 3700 रुपए नगद बरामद किए हैं। उद्योग नगर थानाधिकारी पवन चाैबे ने बताया कि हाेटल अतिथि गेस्ट हाउस पर दबिश देकर सुनिल और रामनिवास काे गिरफ्तार कर लाखाें रुपए के हिसाब-किताब की पर्चियां बरामद की है।

दाेनाें सटाेरियाें से पूछताछ की जा रही है कि सट्टे में इनके साथ और काैन-काैन शामिल हैं। सट्टे का भाव ये दाेनाें किनकाे दे रहे थे और किससे ले रहे थे। बरामद हुए माेबाइल की काॅल डिटेल खंगाली जा रही है। कई सिम इन्हाेंने दूसरे लाेगाें के नाम से इश्यू करा रखी थी। मामले में हाेटल मालिक की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

सीकर में दूसरी कार्रवाई

इससे पहले 19 अक्टूबर काे पुलिस ने रामलीला मैदान में दबिश देकर फतेहपुर राेड के विकास काे सट्टा खेलते गिरफ्तार किया था। माैके पर नाै माेबाइल व एक लैपटाॅप में लाखाें रुपए के सट्टे का हिसाब-किताब बरामद किया था। काेतवाली पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ काेई कार्रवाई नहीं की थी।

नहीं पकड़ा गया 1.60 कराेड़ के सट्‌टे का मास्टर माइंड

25 अक्टूबर काे जयपुर की पुलिस ने हरमाड़ा इलाके में सीकर रोड स्थित बड पीपली के पास गुरुशिखर अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल पर 1.60 कराेड़ के हिसाब का सट्टा पकड़ा था। जिसमें सीकर का एक बड़ा सटाेरिया सीकर में बैठकर पूरे सट्टे के पूरे काराेबार काे ऑपरेट कर रहा था। पुलिस के हाथ मास्टर माइंड नहीं लगा। सबलपुरा के हिमांशु और दिनेश सहित श्रीमाधाेपुर के राहुल सैनी काे माैके पर गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 27 माेबाइल, दाे कार व अन्य उपकरण बरामद किए थे।

ये भी पढ़े :

# दिवाली के बाद UP में महंगी हो सकती है बिजली, कम खपत वाले उपभोक्ताओं पर पड़ेगी मार

# राजस्थान : फ्लैट में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल, 6 युवक और 11 युवतियां गिरफ्तार

# सीतापुर: ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने महिला के पेट में छोड़ा तौलिया, 4 महीने बाद निकाला

# मुसलमानों को मायावती का आश्वासन- राजनीति से संन्यास ले लूंगी, लेकिन BJP से गठबंधन कभी नहीं

# युवक ने कहा था- व्हिस्की-शहद के सेवन से ठीक हो गया कोरोना, 11 महीने बाद हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com